इस पोस्ट में हम सावन की पूर्व शुभ अवसर पर भोले बाबा के ऊपर हमने कुछ बोल बम शायरी शेयर किए हैं. जिसमें कांवरिया के लिए बोल बम शायरी इन हिंदी में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. जिसमें बेहतरीन से बेहतरीन सावन बोल बम शायरी बोल बम शायरी हिंदी सावन मैं कांवरिया के लिए शायरी आप सब को पढ़कर यह भोले बाबा के ऊपर सावन के शायरी अच्छा लगेगा.
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो का ही यादश नही होतीहे वो मेरी गलतियाँ याद नही रखते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।
Sawan bol bam shayari
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोलेनाथ का पास रुकती हो पर स्मृति रखना कभी-कभी हम तांडवप्रिय करना भी जानते हैं।
धन्य धन्य सिवा संभू तुम्हारी, कोडी नही खजाने में, तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ, निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो, महादेव उसी की सुजते हैं जिन्हे उन पर अटूट विश्वास हो।
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं। वो एक भोला और एक सोमवार हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
आज में बहुत खुश हूं की श्रवण आया ही बोलबोम ज़िंदगी में बार ज़रुर जाना हे कोई कुछ बोले दो हम तो महादेव के लिए व्यास हे
सावन के लिए बोल बम शायरी
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए, हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं, पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता, विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं, आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना, भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए रास्ते के कांटे फूल बनकर खिलते गए, यह आशीर्वाद है भोलेनाथ का वरना उसी राह पर लाखो फिसलते गए.
ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है, हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं; हम तो भोलेनाथ के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं!!
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है सावन के सोमवार की बधाई
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए, बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए… जाने क्या बात है महादेव के नाम में, न चाहते हुए भी उनके होते चले गए… जय महाकाल
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया हैप्पी सावन सोमवार
बेसन की रोटी, नींबू का अचार, दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार… सावन की बारिश किसी का इतंजार मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार..
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं… जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं…
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है.. करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.. ॐ नमः शिवाय
विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे. जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे. हैप्पी सावन सोमवार…
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं… ॐ नमः शिवाय्
राम भी उसका रावण उसका जीवन उसका मरण भी उसका.. तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हे क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं जय भोलेनाथ शिव शम्भू सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
ये कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है हैप्पी सावन सोमवार…
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल हैप्पी सावन सोमवार..
1 thought on “Bol bam shayari in hindi 2023 | बोल बम शायरी”