69+ Attitude shayari for rowdy style | ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude shayari

Shayari attitude | Lovely attitude shayari | Attitude shayari in english hindi bio | ऐटिटूड शायरी हिंदी में | Attitude Shayari in Hindi

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.

भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.

मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…

अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…

ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…

एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है….

जो चली गई थी
वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है।

मेरा बुरा चाहने वालो,
समझ लो तुम्हारी मौत
आई है,
क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..

सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।

वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे..

जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।

हम वो Villan हैं जो,
शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

मैं जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ,
किसी को हक़ नहीं कि मेरी परखकरे।

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।

रेस वो लोग करते है, जिसे अपनि किस्मत आजमानि हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनि किस्मत के साथ खेलते है।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई शख्स नहीं जानता।

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।

भले ही तू Blue Eyes की तरह Cute दिखती हो,
पर तू Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा HERO मैं नहीं।

हम थोड़ी सी स्टाइल क्या मारे दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी
अभी तो Entry मारी हैं आगे-आगे देखो क्या होता हैं।

हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ हजारो मस्तानी छोड देंगे।

भले नाम बड़ा नही है हमारा,
लेकिन फिर भी आजतक हमने कभी काम छोटे नही किये।

माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की, खुद को गिरा का कुछ उठाया नहीं मैंने।

कहते हैं हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले जमीं से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हे और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही,
जो हर साल बदल जायेगा।

सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

मैं तो बस एक मामूली सा सवाल हूँ साहब,
और लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब रहता है।

तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।

शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।

आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है।

कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।

सही को सही और गलत को गलत
बोलने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।

किसी के पास ईगो है,
तो किसी के ऐटिटूड है,
हमारे पास एक दिल है,
वो भी बड़ा क्यूट है।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे

जियों जैसे बाप का राज है..!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।

बेटा, माहौल का क्या है,
साला जब चाहे तब बदल देंगे…!

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।

मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!

तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर…
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..

इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा तो वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।

अकेले है कोई गम नहीं, जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…

थका हुं थोड़ा रुका नही हुं, कोई इज्ज़त पे वार करे इतना झुका नही हुं..

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है!

जो मेरे मुक्कदर में है
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!

दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो
इतिहास भी बदल देंगे

एक दिन ऐसा आएगा
जब मै कामयाबी की कलम से,
तैरी औकात के पन्ने फाड़ दूंगा

मुझे कम मत समझना
खड़े खड़े नीलाम
कर सकता हूँ तुझको

बदल गए है हम क्योंकि
बात अब औकात तक
आ पहुँची थी

बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान
मेरी हर बतमीज़ को तमीज
सिखाती है

एक बार वक्‍त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.

इस सफर में नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोये रात थककर सो गई.

सिर्फ़ दिखावे का अच्छा हूं
वर्ना बुरे होने से भी बुरा हूं.

Leave a Comment