Bolbam status & bol bam shayari :बोल बम शायरी कांवरिया स्टेटस एंड शायरी:-हेलो दोस्तों आज हम आप सब के लिए भोले बाबा के भक्त उन सभी के लिए भोलेनाथ शायरी हिंदी में लेकर आएं जिसमें भोले बाबा का तस्वीर और कुछ कोट्स होगा. जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा भोले बम बम बम-बोल कांवरिया बम बम बम bol bam status bol bam shayari
भोले बाबा बोल बम शायरी
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं।
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
जिस समस्या का ना कोई उपाय,उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन।
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो।
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।
जो शिव के गुण गायेगा,शिव उसके सारे काम बनाएगा।
Latest Bol bam shayari in hindi
लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैंहैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।
शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।
जो महाकाल को दिल देता हैं,महाकाल उसे दिल से देता हैं।
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
ना चिंता ना भय हो, भोले नाथ आपकी जय हो।
मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ, मैं पंख हूँ मैं श्वाश हूँमैं ही हाड़ माँस हूँ, मैं ही आदि अनन्त हूँ मैं शिव हूँ।
मेरे नयनो मे दर्शन हो नयनो मे इतने चाह देना,मेरे हृदय मे वास हो हृदय मे इतना प्रेम देनामेरे मस्तक मे भाव हो मस्तक मे इतना ज्ञान देना।
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करोजय भोले जय भंडारी तेरी हैं महिमा न्यारी।
कहाँ से लाऊं वो शंख जो भोले को सुनाई दे,सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत, मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे।
हर आरम्भ का मैं ही अंत हूँ,हर अंत सदैव मेरा ही आरम्भ होगा, मैं केवल शिव ही नही सदाशिव हूँ।
कभी तो मिलेगें महादेव हम-प्रयास निरन्तर जारी हैं,हल्के में मत लेना भोलेनाथ आपके भक्तों की आशिकी भी बडी न्यारी हैं।
खूबसूरत लड़कियों के दीवाने तो सभी होते हैं,पर हम तो उन लडकियों के दीवाने हैं जो लड़कियां भोलेनाथ की दीवानी हैं।
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैंअपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! #महाकाल।
महफिल को महादेव सजाते हैं, आते हैं वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैंजिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं।
Bhole baba bolbam shayari in hindi 2023
मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे हैं,महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं।
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए,शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही,तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही।
सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण,सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम।
वोही अमर हैं, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी हैं,महापर्वत हैं वो और सृक्ष्म तृण भी वही हैं, बंधन हैं वो और मुक्ति भी वहीं हैं।
भोलेनाथ का मैं भक्त सु, हनुमान जी का चेला,जिस दिन आ गया अपनी आली पै मैं SYSTEM हिला दयुंगा अकेला।
कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे, अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती हैंहम तो भोले के भक्त हैं, भंडारा किया करते हैं।।
हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जायेऔर दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये।
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में,इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।
बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल, साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।
पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग,लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं,मगर पूरी उसकी ही होती हैं जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये,जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए।