26 january Ganatantra Divas status in hindi
झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है…
खुशनशीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…
गणतंत्र दिन की शुभकामनाये।
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
जाती अलग, धर्म अलग पर सबका एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है…
One #Nation#, One #Vision#, One #Identity#
“No Nation is Perfect, it needs to be made perfect.”
मेरी पहचान मेरा “भारत”
̾h̾a̾p̾p̾y ̾r̾e̾p̾u̾b̾l̾i̾c ̾d̾a̾y
तैरना है तो समंदर में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा है…
प्यार करना हो तो वतन से करो,
बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…
आप सभी को गणराज्य दिन की शुभकामनाये
गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना…
Happy Republic Day
गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना…
Happy Republic Day
अलग है भाषा, धरम जात
और प्रांत, बेश, परिवेश…
परंतु
हम सबका है एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
ɦǟքքʏ 26 ʝǟռʊǟʀʏ
Happy Republic Day photo
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद…
Wishing You Happy Republic Day in Advanced.
26 January Ganatantra Divas Wishes
हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा… ये नया हिन्दुस्तान है…
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जो भी हिन्दुस्तान को मिटाना चाहेगा… वो मिट्टी में मिल जाएगा.. वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
चाहे हमें एक वक़्त का खाना ना मिले, बदन पे कपड़े ना हो, सिर पर छत्त ना हो, लेकिन जब देश की आन की बात आती है… तब हम जान की बाज़ी लगा देते हैं…जय हिन्द !!
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा ख़ुशी और गर्व तब महसूस होता है… जब अपने देश का झण्डा शान से लहरा रहा होता है…Happy Republic Day
अगर देश का विकास करना हो, तो पहले गावों का विकास करना होगा..गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..
26 January Ganatantra Divas Message
जो भी हिन्दुस्तान को मिटाना चाहेगा… वो मिट्टी में मिल जाएगा.. वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
हिन्दुस्तान से गद्दारी करने वालों का रास्ता… सीधे कब्रिस्तान जाता है !! जय हिन्द !!
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा… ये नया हिन्दुस्तान है… ये घर में घुसेगा भी और मरेगा भी… जय हिन्द !!
बेचकर ईमान की कमाई दौलत तो इन्सान क्या… नमक खाया जिस वतन का… उसी का ना हुआ तो मुस्लमान क्या… Lets salute our nation …. Happy Republic Day
26 January Ganatantra Divas Shayari
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान , सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान.. We all feel proud to be an Indian.
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए … Lets salute our nation …. Happy Republic Day
विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिंदुस्तानी है |
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |
मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती..!!
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Republic day speech
मैं आज के महान दिन पर आप सभी को भारत के गणतंत्र दिवस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताना चाहती हूँ। सबसे पहले मैं आप सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूँ कि मुझे आप लोगों ने इस अद्भुत अवसर पर ये मौका दिया कि मैं यहां आपके सामने खडे होकर इस अवसर के बारे में और अपने प्यारे देश के विषय में कुछ शब्द बोल सकूं।
देशभक्तों के त्याग, तपस्या और बलिदान की अमर कहानी 26 जनवरी का पर्व समेटे हुए है। उत्सर्ग और शौर्य का इतिहास भारत की भूमि पर पग-पग में अंकित है। किसी ने सच ही कहा है-
कण-कण में सोया शहीद, पत्थर-पत्थर इतिहास है।
26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत खास दिन है। गणतन्त्र (गण+तंत्र) का अर्थ है, जनता के द्वारा जनता के लिये शासन। हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ था। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया था। इस दिन की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी जाति एवं वर्ग के लोग इसको एक साथ मिलकर मनाते हैं। आप सभी को पता होगा कि रिपब्लिक या गणतंत्र का मतलब क्या होता है। अपने राजनीतिक नेता को चुनने का अधिकार देश में लोगों के ऊपर होता है। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के करके ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया है। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है उसका ही नतीजा है कि आज हम अपने देश भारत में आराम से रह रहें है।
भारत देश के कुछ महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नेताओं में इन महान नेताओं का नाम आता है। जैसे महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री इन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे भारत देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान भी न्यौछावर कर दी थी। और उनके इन महान कामों के लिए ही आज भी उनका नाम भारत देश के इतिहास में लिखा है। न ही सिर्फ लिखा ब्लकि आज भी देश का बच्चा बच्चा उनको याद करता है और उनके तरह बनना चाहता है। लगातार कई वर्षों तक इन महान लोगों ने ब्रिटिश सरकार का सामना किया और हमारे वतन को उनकी गुलामी से आज़ाद कराया। भारत वासी उनके इस बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकते हैं। उन्ही के कारण आज हम अपने देश में आज़ादी से सांस ले रहे हैं।
हमारे प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि, ” हमने एक ही संविधान और संघ में हमारे पूर्ण महान और विशाल देश के अधिकार को पाया है। जो देश में रह रहे सभी पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की जिम्मेदारी लेता है। यह बहुत ही शर्म की बात है कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हम आज अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी समस्याओं से लड़ रहे हैं। अब समय आ गया है कि हमें दोबारा एक साथ मिलकर अपने देश से इन बुराइयों को बाहर निकाल फेंकना है जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी नेताओं ने अंग्रेजों को हमारे देश से निकाल दिया था। हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना होगा। हमें अपने भारत देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता, आदि जैसे चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इनका हल निकालना होगा।
आओ करे प्रतिज्ञा हम सब इस पावन गणतन्त्र दिवस पर,
हम सब बापू के आदर्शों को अपनायेगे नया समाज बनायेंगे,
भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानों को हम व्यर्थ न जानें देंगे,
जाति ,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर नया समाज बनायेंगे.
मैं एक बार फिर आपको अपने भाषण को ध्यान से सुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे आप सभी के सामने अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। और आपको भी बात करने का मौका देना चाहता हूं। जय हिन्द! वन्दे मातरम!”
Happy Republic Day hindi status
क्यु मरते हो यारो “Sanam” के लिये,
यें न देगी दुपट्टा “Kafan” के लिये,
मरना हो तो मरो “Watan” के लिये,
“Tiranga” तो मिलेगा “Kafan” के लिये,
♥H♥a♥p♥p♥y♥ ♥R♥e♥p♥u♥b♥l♥i♥c ♥D♥a♥y
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है…
खुशनशीब होता है वो खुन
जो देश के काम आता है…
#भारत माता की जयv गणतंत्र दिन की शुभकामना*
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||
Happy Republic Day Message
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय..
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.
Happy Republic Day Shayari
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas…
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है
.हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले
और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द !!
Happy Republic Day !!
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas.
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है
इसे भी पढ़ें
इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
वंदे मातरम
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच
ना #सरकार मेरी है!
ना # रौब मेरा है!
ना बड़ा-सा #नाम मेरा है!
मुझे तो सिर्फ एक बात का #गर्व है,
मैं #भारत का हूँ और #भारत मेरा है।
.जिस देश में पैदा हुए हो तुम…
उस देश के अगर तुम भकत नहीं…
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…
वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
अगर ये REPUBLIC DAY WISHES,STATUS,MESSAGE आर्टिकल आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तो और फॅमिली के साथ शेयर करेंऔर Status,Shayari,Quotes,birthday wishes, जैसे शुभकामनाएं के लिए हमारे Site picGullak.com को याद रखें