Latest & Best Happy Friendship Day Wishes,status, Shayari,grettings,messages

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में फ्रेंडशिप डे के ऊपर दोस्तों के लिए कुछ खास फ्रेंडशिप स्टेटस, फ्रेंडशिप शायरी फ्रेंडशिप विशेष फ्रेंडशिप मैसेज और फ्रेंडशिप विशेष के लिए इमेजेस और फोटो भी होंगे friendship day status,friendship day quotes in hindi,friendship day shayari,happy friendship day status,friendship day shayari in hindi,happy friendship day shayari,best status for friendship day,shayari on best friend birthday in hindi,happy friendship day images in hindi,happy friendship day photo,happy friendship day pic

जिसे आप डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस पर लगा सकते हैं और व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं

अगर यह फ्रेंडशिप डे पोस्ट आपको अच्छा लगा हो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Happy friendship day pic

happy friendship day wishes images

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।

happy national best friends day

Phøtø”….. खींचने Ķ@ शौख नहीं हैं मुजे पर क्या करु मेरे Friend 💃🏻 Ko …..”Phøtø”…..देखे बीना नींद नहीं आती

happy friendship day in hindi

👬 जमाने кi छोडिये 😎 нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता…😎 нυm आज внi बच्चे😋 нє 😎हमें दोस्तों кє बिना 😋जीना ηнi आता

friendship day wishes for lover

ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है , प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त Enquiry Counter है , जो हमेशा कहते हैं May I Help You !

happy friendship day to all my friends meaning in hindi

रिश्तों के नाम भी अजीब हैं
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें
क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए

बहुत ख़ास हो तुम
ज़िक्र
हर बार जरुरी नहीं

happy friendship day wishes in hindi

दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो जो
अलफ़ाज़ से जयादा ख़ामोशी को समझे

लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता

Friendship day shayari

friendship day hindi

दोस्त एक ऐसा चोर होता है
जो आँखों से आंसू
चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी
ज़िंदगी से दर्द
और बस चले तो
हाथ की लकीरो से मौत भी चुरा ले

शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए
तू है टी हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए

happy friendship day my best friend

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है
पाया नहीं जाता

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी
क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते

किसी band से बाँध सकूँ
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं

happy friendship day cards

रिश्ते निभाना हर किसी की बात नहीं
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है
किसी और की ख़ुशी के लिए

हर नई चीज़ अच्छी लगाती है
लेकिन
दोस्ती जितनी पुराणी हो इतनी खूबसूरत लगाती है

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !

happy friendship day for boyfriend

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था।
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं
मायने रखते हैं ||

हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है ||

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।

happy friendship day wishes for boyfriend

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!

ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों
की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें.

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!

friendship day status

दोस्ती ने एक बात अच्छी सिखाई, रास्ते बदलने से रिश्ते नहीं बदलते कभी..! 💯

मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त. जब कोई नहीं था, तब तू ही तो था।💙🥀

दोस्ती ने एक बात अच्छी सिखाई, रास्ते बदलने से रिश्ते नहीं बदलते कभी..! 💯

हर नई चीज अच्छी लगती है, मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते है..!

friendship day quotes in hindi

लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है, लेकिन वो नहीं जानते की मेरे दोस्तों में कितना दम है !💪💪

खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते फरार हो गए, कुछ पकड़े गए, कुछ मेरे यार हो गए!!👬

friendship day shayari

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,ना किसी कि नजरों मे ना किसी के कदमों मे.!!❤️

खिलाफ कितने हैं फर्क नहीं पड़ता, जिनका साथ है लाजवाब है ! 😎

मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त. जब कोई नहीं था, तब तू ही तो था।💙🥀

happy friendship day shayari

दोस्ती ने एक बात अच्छी सिखाई, रास्ते बदलने से रिश्ते नहीं बदलते कभी..! 💯

मेरे पास’कमीनों की फौज है, तभी तो जिंदगी में मौज है।

दोस्त तो बहुत मिलेंगे जिंदगी में, मगर तेरी तो बात ही कुछ और है.

शर्त लगी थी ख़ुशी को एक अलफ़ाज़ में लिखने की, लोग किताबें ढूंढ़ते रह गए हम ने दोस्त लिख दिए |

friendship day status in hindi

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर, वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे…….!

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना हमारे दोस्त तोह पहले से ही बारूद है

hindi friendship quotes

ज़िन्दगी लम्बी है, दोस्त बनाते रहो, दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहो

अपनी एक ही पहचान है हस्ता चेहरा शराबी आँखें नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान

इक भाई है जिससे मुझे प्यार है वह कोई और है मेरा अनमोल यार है

friendship day messages in hindi

shayari on friendship day

ज़िन्दगी लम्बी है, दोस्त बनाते रहो, दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहो

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे

friendship day thoughts in hindi

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
 शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाये 

happy friendship day quotes wishes in hindi

ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना

Leave a Comment