Best Lohar shayari in hindi for status | लोहार शायरी

Lohar shayari attitude-इस पोस्ट में हम बेहतरीन से बेहतरीन लोहार शायरी का कलेक्शन आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं. जिसमें आप बेहतर लोहार स्टेटस इन हिंदी लोहार शायरी इन हिंदी लोहार के ऊपर शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. आप इन सब के लोहार शायरी का उपयोग अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस या फिर स्टोरी के लिए यूज कर सकते हैं.

lohar shayari

हम पत्थर नहीं फौलाद हैं
हम Lohar की औलाद हैं ।

औजार बना लेता हूं मैं, 
हथियार बना लेता हूं मैं
भट्ठी मेरी दहक रही अभी, 
मैंं फार लगता हूं
मैं शब्दों का लोहार हूं..

सुना है कि तुम अब ‘लोहा’ हो गयी हो,
तुम्हें कोई फर्क़ ही नही पड़ता
एक अहसान कर दो,
‘लोहार’ बन के मुझे भी पिघला दो
आखिर ‘लोहा’ ही तो ‘लोहा’ को काटता है !

यारी करे तो यारो के यार है। *लोहार*
औऱ दुशमन के लिये तुफान है। *लोहार*
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे बाप खतरनाक है। *लोहार*

अपने खालीपन के लिये
अपनों के लिए
सब कुर्बान किया वो
उन्होंने गेरो के लिए हमें तनहा छोड़
दिया!

हम लोहार भी शरीफ बनकर जीना चाहते है,
पर शराफत से अपना 36 का आकडा है।

ठण्ड उनको लगती है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो लोहार हैं, हमारे खून में भी आग है।

जन्मी हूँ लोहार जात में,
लोहार होने का
अभिमान करूँ,
बेटी हूँ जिस लोहार की मैं ,
उस पगड़ी का सम्मान करूँ ।

ना छुरी रखता हूं। 
ना पिसटल रखता हूं। 
*लोहार*का बेटा हूं। 
दिल मे जिगर रखता हूं। 
इरादो मे तेज धार रखता हूं।

हम वो तालाब है मेरे दोस्त
जहाँ शेर भी आये तो
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है !

वो तो महोब्बत करते थे तुमसे
वरना तेरे बाप में भी इतनी हिम्मत नहीं,
जो इस लोहार को धोखा दे सके !

 बंगले गाडी तो lohar के घर घर की कहानी है 
 तभी तो दुनिया lohar  की दिवानी है।    

 ना छुरी रखता हूं। 
 ना पिसटल रखता हूं।
 Lohar का बेटा हूं। 
 दिल मे जिगर रखता हूं।
 इरादो मे तेज धार रखता हूं।  

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा…

राज तो लोहार का हर जगह पे है..
पसंद करने वालो के दिल में और
नापसंद करने वालो के दिमाग में ।

सुनार का हजार बार
लोहार मारे एकाध बार
सुनार है सौंदर्य निखारता
लोहार ही तो जंग सजवाता !

चिर के बहा दो लहू
दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है
लोहार होकर जीने का।

Leave a Comment