Pareshan Jindagi Shayari For Life Latest And Best | परेशान जिंदगी शायरी

Pareshan jindagi shayari-दुनिया में हर लोग अपनी जिंदगी से किसी न किसी कारण बस परेशान रहते हैं. इस परेशान जिंदगी से कुछ सीखने को मिलता और कुछ निराशा मिलती है. हमने इस पोस्ट में परेशान जिंदगी शायरी शेयर किया. जिसमें आपको बेहतरीन से और आपके जिंदगी से रिलेटेड परेशान जिंदगी शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगा.

Pareshan Jindagi Shayari

Pareshan jindagi shayari

किसी और को क्या दुखी करूंगा मैं तो अपने दुःख से परेशान हूँ, किसी और को क्या परेशान करूंगा मैं, मैं तो खुद से परेशान हूँ।

परेशानियां लाख थी तो भी परेशान नहीं रहता था, एक तू क्या गई मैं परेशान हो गया।

इतना परेशान ना था ज़िन्दगी से पहले, जितना परेशान हुआ हूँ तुझे ज़िन्दगी बनाने के बाद।

परेशानियां भी परेशान है मेरे परेशान होने से, एक वही खुश है जिसकी वजह से परेशान हूँ मैं।

परेशानियां भी परेशान हो उठी है जब मैं बैठकर अपनी परेशानी सुनाता हूँ।

वो पेड़ कभी आसमान नहीं छू सकता जो अपने ज़मीन पर रहने के लिए अपनी जड़ों को दोषी ठहराता हो।

माना कि मुझ पर तेरे अहसान बहुत हैं
मगर ए जिन्दगी तुझसे हम परेशान बहुत हैं,
कोई नहीं मिलता है जो बाँट ले दर्द मेरा
मतलब से मिलने वाले इन्सान बहुत हैं।

एक मैं हूँ जो उसे अपनी हर ख़ुशी में शामिल करता हूँ
और एक वो है जो मुझे बस अपनी परेशानी में याद करता है…!!

कोई समय से परेशान कोई समाज से परेशान है,
कोई अपने कल से परेशान कोई अपने आज से परेशान है…!!

ग़मों से भरा है जिन्दगी का सफ़र
हर शख्स आगे बढ़ रहा है,
मौत ही है इसकी आखिरी मंजिल
सबका तजुर्बा यही कह रहा है।

खुशियाँ कहाँ नसीब होती हैं सबको यहाँ
जिन्दगी तो बस एक मुफलिसी का दौर है साहब।

कहाँ पूरी होती हैं यहाँ मुँह मांगी मुरादें कभी,
कुछ और नहीं बस भरोसे का नाम है जिन्दगी।

अगर मेरी जिन्दगी तेरे साए में गुजर जाए,
तो जिन्दगी ही क्या मेरी तो मौत भी संवर जाए।

सुन सको तो सुनो जिन्दगी की सुरमयी सरगम को,
वरना जिन्दगी में रोने के बहाने बहुत हैं।

जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है।

मंजिले उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी रगों में जूनून होता है,
मुसीबतों से भरी जिन्दगी का
बस यही उसूल होता है।

ऐ मौत कितनी वफ़ा है तुझमें,
मैं आज आज़माना चाहता हूँ,
जि़न्दगी ने बहुत रूलाया है मुझे,
तेरा साथ मिले तो मैं जिंदगी को रूलाना चाहता हूँ।

वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।

मायने जिंदगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की,
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

लगता है कुछ लोग अपने बनकर जख्म दिए जा रहे हैं
क्योंकि जिंदगी की परेशानियों का का कोई सबब तो होगा.

जिंदगी से इस कदर परेशान हूँ कि कोई रास्ता हीं नहीं सूझ रहा है
अभी तक तो हौसला था, लेकिन आस का दीपक अब बुझ रहा है.

जिंदगी से परेशान हो गया हूँ, यह मुझे रास नहीं आ रही है
एक आरजू पूरी करने के लिए, सौ दरों पर सिर झुकवा रही है.

ऐ जिंदगी रोज सौ इम्तिहान ले, लेकिन मुझे किसी का तो साथ दे
केवल परेशानियों को बढ़ाकर, तू कोई जंग नहीं जीत लेगी.
माना कि मुझ पर तेरे अहसान बहुत हैं
मगर ए जिन्दगी तुझसे हम परेशान बहुत हैं,
कोई नहीं मिलता है जो बाँट ले दर्द मेरा
मतलब से मिलने वाले इन्सान बहुत हैं।

माना कि मुझ पर तेरे अहसान बहुत हैं
मगर ए जिन्दगी तुझसे हम परेशान बहुत हैं,
कोई नहीं मिलता है जो बाँट ले दर्द मेरा
मतलब से मिलने वाले इन्सान बहुत हैं।

खामोश जिंदगी के कुछ ऐसे हालात हैं,
इंसानियत मर गयी और
इंसान जिंदा लाश हैं।

मंजिले उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी रगों में जूनून होता है,
मुसीबतों से भरी जिन्दगी का
बस यही उसूल होता है।

सौ कोशिशों के बाद भी असफलता,
ना जाने जीवन में क्या होने वाला है,
परेशानियों का ये कैसा दौर है,
जहाँ शायद खुशियों को कभी नहीं आना है.

उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया,
इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया.

अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे,
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे.

ऐ जिंदगी अब इतनी भी परेशानियाँ ना दे,
कि तुझसे नफरत हो जाये,
गुनाह किसी और का भी हो,
तो ये दिल तुझ पर हीं इल्जाम लगाए.

ऐसा लगता है कि जिंदगी किसी बात का बदला ले रही है मुझसे,
सारे जमाने के हिस्से की परेशानियाँ दे रही है सिर्फ मुझे.

ऐ जिंदगी तेरी परेशानियों को हराकर फिर जीत जाऊंगा मैं,
बुरे दौर को खत्म कर फिर अपनी काबिलियत साबित कर जाऊंगा मैं.

हर महफ़िल में लोग मुझसे
एक ही सवाल किया करते है
कौन है वो इतनी खुश नसीब
जो तुम्हारी हर शायरी में
उसका ही जिक्र होता है…!!

परेशानियां को बिलकुल परे रख कर, चल दौड़ इस ज़िन्दगी के अग्निपथ पर।

परेशानियों का जब परवान चढ़ा, कौन अपना कौन पराया पता पड़ा।

कोई समय से परेशान कोई समाज से परेशान है, कोई अपने कल से परेशान कोई अपने आज से परेशान है।

बोलने वालों की बोलती बंद कर बेज़ुबान मत कर, ऐ ज़िन्दगी अब इतना भी परेशान मत कर।

अपनी लगन से हर परेशानी को रास्ते से हटा दे, तू यहाँ बस जीने नहीं जीतने आया है ये सारी दुनिया को बता दे।

परेशान दिल को और परेशान मत कर, इश्क़ है तो इश्क़ कर सनम परेशान मत कर…!!

पूछते क्यों हो मेरी वजह परेशानी की, क्या जानते नहीं तुम ही हो मेरी दवा परेशानी की…!!

इस दुनिया में खुश होना बड़ा ही आसान हैं, यहाँ तो हर कोई दूसरों की ख़ुशी से परेशान हैं…!!

कुछ लोग को नही कहने नहीं आता, यही आदत परेशानी का सैलाब है लाता…!!

कुछ लोग को नही कहने नहीं आता, यही आदत परेशानी का सैलाब है लाता…!!

ज़रूरी नहीं आप हर फ़ील्ड में अच्छे हो लेकिन
कोई तो फ़ील्ड ऐसी होगी जिसमे आप
सबके बाप हो

अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती क्योंकि हर सवेरे
मेरा Passion ही मुझे जगा देता है

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे
बात करते है इसका सीधा सा अर्थ हैं आप
उनसे दो कदम आगे है

Leave a Comment