दमदार राजपूत शायरी | Rajput shayari | राजपूताना स्टेटस

Rajput shayari हम आपके सामने पेश कर रहे हैं बेहतरीन राजपूत शायरी का बेहतरीन कलेक्शन इस कलेक्शन में आपको राजपूत शायरी, राजपूताना शायरी पढ़ने को मिल जाएंगे. भारतवर्ष विश्व में में भी राजपूत समाज की जनसंख्या बहुत है. इनकी इतिहास काफी दमदार रहा है अगर आप भी राजपूत है और आप यह राजपूत शायरी पढ़ रहे हैं. आप ने दूसरे राजपूत भाइयों को यह शायरी जरूर शेयर करें हमने इस पोस्ट में 2023 का बेहतरीन राजपूत एटीट्यूड शायरी, राजपूत स्टेटस शायरी,Rajputana shayari आपके सामने पेश किया है.

Rajput shayari

Rajput attitude shayari

वो तो कुछ अंग्रेजो कि औलादो ने शुरु किया हाय हैलो
वरना हम राजपूत तो बस
जय भवानी से पुरा भारत कवर कर देते हैं !

शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,
भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई #राजपूत नहीं बनता !!

जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो
जब आँख बंद हो तो यादे #राजपुताना की हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिटटीराजपुताना की हो !

कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का,
कर्ज उतर दूंगा ये वादा आज मैं कर आया !!
हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में,
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया !!

दुश्मनों मे ना अब हाहाकार रही
गद्दारो से मातृभूमि चीत्कार रही
हे कहाँ खो गये
आज फिर धरती तुम्हे पुकार रही !

रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !

राजपुत को जंजीरो में कैद करने का
सपना मत देख.क्युंकि हम वो आदमखोर
शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं।

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग
चलते है हम तो ATTITUDE RAJPUT में
रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।

जमाना बदल गया, इतिहास बदल गया लेकिन
राजपूत का ‪#‎Attitude ना कभी बदला है,
ना कभी बदलेगा।.

राजपूत जब दोस्ती करते है, तो अफ़साने
लिखे जाते है,और जब दुश्मनी करते है
तो तारीखें लिखी जाती है.

जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान
ज्यादा मिलें समझ लेना वहां किसी ने राजपूत
से आँख मिलाने की जुर्रत की है.

पहचान की जरूरत उन्हें होती है
जिनकी कोई शान नहीं होती,हम
राजपूत है हमारा तो नाम ही काफी है।

हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है
और ना ही दिल !

*राजपूत*
ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान ने “राजपूतो” के घर पैदा ,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है..!!!

हम राजस्थानी तो ना सही
लेकिन खून राजपुताना है !
राजपुताना शायरी इन हिंदी

जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते
खूबसूरत हर लड़की होती है पर सब रानी पदमनी नहीं होती
धरती पर पूत तो सभी होते है पर सब राजपूत नहीं होते !!

“दो दो मेला नित भरे, पूजे दो दो थोर
सर कटियो जिण थोर पर, धड जुझ्यो जिण थोर ” मतलब
एक राजपूत की समाधी पे दो दो जगह मेले लगते है,
पहला जहाँ उसका सर कटा था और दूसरा जहाँ उसका धड लड़ते हुए गिरा था.

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !

राहे बदल या बदले वक्त हम तो
अपनी मँजिल पायेगे जो समझते है
खुद को बादशाह एक दिन उसे
अपने दरबार मे जरूर नचायेगे !

पुत्र मै माँ भवानी का मुझ
पर किसका जोर काट दूंगा हर वो
सर जो उठा मेरे राजपुताना की ओर !

अगर राजपुत से लड़ लेना
और गोली की रफ़्तार से
पर कभी भी मत भीड़ जाना
ना राजपुत की तलवार से !

जिंदगी की असली उड़ान
अभी बाकी है अपने इरादो
का इम्तिहान अभी बाकी है !

राजपूत फितरत मे रहना
पसंद नही करते राजपूत
बहते पानी को भी रोक देते है !

हम खो गए तो पछताओगे
बहुत क्योकि हमारी लौट
के आने की आदत नही है !

सोने के जेवर ओर राजपूतो के तेवर 😻 लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे।

राजपूत बारिश का नाम नही, जो बरसे व थम जाये, ये वो सूरज न है जो चमके और डुब जाये,यह नाम है उस साँस का,जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये.!!

हम वो 👹 शेर है जिसकी गुफा में लोगों के आने के 🤨 निशान होते है पर जाने के नहीं.!!

मै झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ 😎 जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही ❣️ #राजपूत की औलाद हूँ..!!

माना की तेरी एक आवाज से भीड हो जाती हे 👑, लेकिन हम भी राजपूत हे 😎 , हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती हे.!!

हथियार 🔫 तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही 😎 काफी हे राजपूत.!!

राजपुत की 😎 मूँछ….. “और” शेर की पूँछ….जब हिलती है तो 🙌 कयामत आ जाती है.!!

लोग कहते है तुम 👑 रवैया बडा दिखाते हो .. देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से 💍 राजपूत है छिपायेगे थोडी.

तुम जिंदा सिर्फ इसलिए हो, क्योंकि हम #राजपूत है कुत्तों को नहीं मारा करते.!!

लोग कहते है तुम 😎 रवैया बड़ा दिखाते हो देख बेटा भगवान कि देन है, ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी.!!

हम जहां खड़े होते है लाइन वही से शुरू हो जाती है, और हमारे तेवर देखकर अच्छे अच्छों की लाइन टूट जाती है👌। #राजपूत

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से, पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से.!!

आंधियां रुख मोड़ लेती है, तूफान थम जाते है, जब 😎 राजपूत चलता है.!!

लोग आंधी तूफान से डरते है, हम जहां कदम रखते है.. वही #तूफान उठते है। #राजपूत👌

राजपूत की 💞 दोस्ती बेमिसाल होती है ,राजपूत की दुश्मनी एक मिसाल 👌होती है.!!

शेर की दहाड़, और राजपूत का हाथ जब पड़ता है तो लोग उठते नहीं उठ जाते है.!!

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर , पर कहा से लाओगे , 👊 राजपूतो वाले तेवर..!!

रख के तराजू एक एक पलड़े में अपने 👩‍⚕️ दोस्तों की खुशियाँ, दुसरे पलडे में अपनी जान रखता हुँ.!!

जब शान हो राजपूतों वाली, तो नशा शराब में नही, बापू की व्यक्तित्व में होता है.!!

रखते हैं मूछों को ताव देकर, 💖 यारी निभाते हैं जान देकर, ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं 🦁 शेरों की दहाड़ लेकर.. !!

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं, अरे हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है.!!

Leave a Comment