69+ Shayari for yaadein | यादें शायरी इन हिंदी

Shayari for yaadein

यादें शायरी दो लाइन | अनमोल यादें शायरी | hindi shayari for yaadein |Yaadein Shayari in Hindi

दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम , प्यार
का फ़र्ज़ अदा करते है हम , आपकी याद सदा
साथ रखते है हम , दिन हो या रात आपको
ही याद करते है हम !!

अब तो तुम्हारी यादें भी आँखों तक आती है ,
बस थोड़ी देर ठहरती है , फ़िर बूंदे बन
के गिर जाती है !!

दुनिया की कभी ना परवाह करना दिल से ना कभी
हमें जुदा करना , जब आए तुम्हें याद हमारी
तो बस मिलने की दुआ करना !!!

यादें भी क्या क्या करा देती है ,कोई शायर हो
गया तो कोई खामोश !!

मुलाकातें ना सही थोड़ी बात ही कर लो ,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो !!

मैं चाह कर भी खुद को याद नही कर पाता लेकिन ,
ना चाहते हुए भी तू बार -बार याद आ जाती है !!

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं , अरे तूने ही की
थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं !!

तुझे याद करना भी अब दिल का धड़कना सा बन
गया है , पता नही जिंदगी सासों से चल रही
है या तेरी यादों से !!

दिल में मोहब्बत का होना भी ज़रूरी है , वरना याद
तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!

तुम्हारीं याद मुझे बेचैन कर जाती है , हर जगह मुझे
बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है , जाने कैसा
कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने ,अगर
कभी नींद आती है तो आँखे
रूठ जाती है !!

हर तरफ जीस्त की राहों में खड़ी धूप है,
बस तेरी याद के साए हैं पनाहों की तरह।

बहुत जी चाहता है क़ैद-​ए​-​जाँ से हम निकल जायें​,
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है।

आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,
अब कहाँ जाएं हम दिल-ए-मुज़्तर लेक

तेरी यादों को पसन्द है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।

बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।

हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर
दिल का हाल बताना,I Miss You Darling.

जो जितना करीब होता है, उसकी यादें उतनी बेरहम होती है I

लोग वर्तमान से ज्यादा यादों में ही जीना पसंद करते है, एक जो वो जी चूका है, दूसरा जो वो जीना चाहता है II

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू…

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
Yaad Shayari for Lovers

कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती हैं,
कि रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती हैं.
Yaadein Shayari

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.
यादें शायरी

न जाने क्यूँ, जिन्दगी काँटें की तरह चुभ रही हैं,
तेरी हर एक बात आज बहुत याद आ रही हैं.
Yadein Shayari

तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में.

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है.

तुम्हें क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल-पल मर रहा हूँ मैं.

कभी यूँ भी हो कि बाजी पलट जाएँ,
उसे याद सतायें मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं.

थक गया है दिल-ए-वहशी मेरा फ़रियाद से भी,
जी बहलता नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी.

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.

कल भी आजमाया ये जिंदगी तुझे,
आज भी आजमा रहा हु,
थोडा आज मे तो थोड़ा पुरानी यादों मे जी रहा हु।

पुरानी यादों को याद करके थोड़ा मुस्कुराया मै,
दिन से रात हो गई मुझे पता ही नही,
की कितना मुस्कुराया मै।

तेरे साथ स्कूल से घर जाना याद आया,
घर जाते वक्त दौड़के जाना याद आया,
आज भी याद करता हु तुझे ए मेरे दोस्त,
आज मुझे वो अपना पुराना बचपन याद आया।

तेरा मुझसे लड़ना याद आया,
लड़ के वो तेरा मुझको मनाना याद आया,
वैसे तो थे दोनो कमीने हम,
लेकिन आज वो पुरानी यादों में,
अपना कमीनापन याद आया।

याद करते है हम बहुत तुझे,
कहा गया है तू,
ए दोस्त भूल के भी पुरानी यादों को,
भूल ना जाना,
कल आ रहा है ना तू।

तुझसे बिछड़ के रह नही सका,
तेरे सिवा किसी को दोस्त बना ना सका,
तू ही तो है मेरा सच्चा पुराना दोस्त मेरे यार,
दिल से पुरानी यादों को कभी निकाल ना सका।

मेरे सामने वाली खिड़की मे एक चाँद रहता था,
लेकिन मेरे दिल की खिड़की मे पुराना चाँद निकलता था।
तेरी पुरानी यादों का भंडार था मेरे पास,
दूसरी मिलते ही लापता हो गया काश।

कोई पुरानी कहानी याद आ रही है,
उसकी यादें आज फिर सता रही है।

मिल जाये रिहाई
तेरी यादों से किसी रोज,
कि हर रोज खुद को टूटते
देखना गवारा नहीं होता।

तेरी यादें भी किसी
क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं
इक नई तबाही लेकर।

डर लगता है तेरी यादों
को छूने से भी,
कही आँसू मे बह ना जाये
चंद पल कि खुशियाँ मेरी।

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

हर वक़्त तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे,
आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे,
इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से,
तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे।

मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर।

नींद आँखों में नहीं वो ख्वाब खो गए,
तन्हा ही थे, कुछ तेरे बिन हम हो गए,
दिल कुछ तड़प उठा, ज़ुबान भी लड़खड़ाई,
तेरी याद में दो आँसू चुपके से बह गए।

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर माने तो अपना ही साया हैं यादें।

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।

मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।

तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी,
कुछ अपना हाल संभालूँ अगर इजाज़त हो।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

Leave a Comment